

पिता श्री शिवचरण सिंह एवं
माता श्रीमती सूर्यमुखी सिंह जी
संस्थापक का संदेश
माता-पिता की स्मृति को समर्पित

शिवांता फाउंडेशन केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है — एक ऐसा संकल्प जो मुझे मेरे माता-पिता के संस्कारों और सेवा-भाव से मिला हैं |
28 मई 2018 को संस्था का पंजीकरण करवाया गया। तब से अब तक हमने समाज और प्रकृति की सेवा में कुछ महत्वपूर्ण कार्य किए हैं:
• अब तक 21,000 से अधिक पेड़ लगाए गए
• 1,100+ रामायण पुस्तकें वितरित की गईं
• सैकड़ों गौरैया और गिलहरियों का संरक्षण किया गया | ज़रूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक पुस्तकें दी गईं
• कई विवाह और शिक्षा सहयोग में सहायता दी गई हमें यह बताते हुए गर्व है कि शिवांता फाउंडेशन को
आयकर अधिनियम की धारा 12A और 80G के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है।
• इसका अर्थ है कि आपका सहयोग कर-मुक्त (Tax Exempted) है।
• आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।
आइए, हम मिलकर अपने पूर्वजों की स्मृति को जीवित रखें और समाज को प्रकृति, शिक्षा और सेवा के माध्यम से सशक्त बनाएं।
आपका
प्रेम प्रकाश सिंह
संस्थापक, शिवांता फाउंडेशन
📞 +91-9956888885
🌐 www.shivantafoundation.org
शिवांता – एक नाम, एक संकल्प, एक श्रद्धा
"शिवांता फाउंडेशन – प्रकृति, सेवा और संस्कार की ओर एक शिवमय यात्रा"
"शिवांता – जहाँ सेवा, संस्कार और संवेदना का संगम होता है।"

