top of page
Landscape
WhatsApp Image 2025-06-23 at 12.27.23_8b324d7b.jpg

पिता श्री शिवचरण सिंह  एवं

माता श्रीमती सूर्यमुखी सिंह जी

संस्थापक का संदेश

माता-पिता की स्मृति को समर्पित

Dew Drop

शिवांता फाउंडेशन केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है — एक ऐसा संकल्प जो मुझे मेरे माता-पिता के संस्कारों और सेवा-भाव से मिला हैं |
28 मई 2018 को संस्था का पंजीकरण करवाया गया। तब से अब तक हमने समाज और प्रकृति की सेवा में कुछ महत्वपूर्ण कार्य किए हैं:

• अब तक 21,000 से अधिक पेड़ लगाए गए

• 1,100+ रामायण पुस्तकें वितरित की गईं
• सैकड़ों गौरैया और गिलहरियों का संरक्षण किया गया |  ज़रूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक पुस्तकें दी गईं
• कई विवाह और शिक्षा सहयोग में सहायता दी गई 
हमें यह बताते हुए गर्व है कि शिवांता फाउंडेशन को       

   आयकर अधिनियम की धारा 12A और 80G के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है।
• इसका अर्थ है कि आपका सहयोग कर-मुक्त (Tax Exempted) है।

• आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।
 

आइए, हम मिलकर अपने पूर्वजों की स्मृति को जीवित रखें और समाज को प्रकृति, शिक्षा और सेवा के माध्यम से सशक्त बनाएं।​​

आपका 
प्रेम प्रकाश सिंह
संस्थापक, शिवांता फाउंडेशन
📞 +91-9956888885
🌐 www.shivantafoundation.org

शिवांता – एक नाम, एक संकल्प, एक श्रद्धा

"शिवांता फाउंडेशन – प्रकृति, सेवा और संस्कार की ओर एक शिवमय यात्रा"
"शिवांता – जहाँ सेवा, संस्कार और संवेदना का संगम होता है।"

Capture.PNG 3.PNG

"पिता – वो नींव का पत्थर"

वो सिर्फ़ पिता नहीं थे, वो मेरी जड़ों की मिट्टी थे।
जिस पर खड़े होकर मैंने सीखा,
संघर्ष करना, मुस्कराना, और आगे बढ़ना।

bottom of page